सेंट एंड्रयूज प्रीमियर स्कूल का 7वां वार्षिकोत्सव भव्य रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न

सेंट एंड्रयूज प्रीमियर स्कूल का 7वां वार्षिकोत्सव भव्य रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न
सेंट एंड्रूज प्रीमियर स्कूल, ताज नगरी,आगरा में भव्यता, उल्लास और उत्साह के साथ 7 वां वार्षिक उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का तिलक तथा बैज लगाकर स्वागत एवं पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि श्री राजेश कुमार (जिला वन अधिकारी,आगरा), विशिष्ट अतिथि श्रीमती नीलू धाकरे ( समाज सेविका) विद्यालय के सीएमडी डॉ गिरधर शर्मा, प्रबंधक सुनीता शर्मा, एमडी शिवांजल शर्मा , इंजी.ओशीन शर्मा, विद्यालय की प्राचार्या इंदुबाला त्रिखा, उप प्रधानाचार्या सुरीति माथुर, संयोजिका अमृत गिल,कार्यालय अधीक्षक मनोज शर्मा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व उनके समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
सरस्वती वंदना के भावपूर्ण समूह गायन के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने ऑपरेशन सिंदूर नृत्य – नाटिका के माध्यम से वहाँ की सभ्यता और संस्कृति को दर्शाते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया | विद्यालय के छात्राओं जाह्नवी,व राशि के द्वारा दृश्य – श्रव्य के माध्यम से सभी को प्रभावित करने वाली वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसमें विद्यालय की प्रगति और उपलब्धियों पर समुचित रूप से प्रकाश डाला गया। बालक-बालिकाओं की जंगल थीम पर जंगल -जंगल, प्रदूषण पर धुआं- धुआं, बच्चों के स्वास्थ्य के विकास पर का ध्यान रखते हुए अद्भुत प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया । श्री कृष्ण के जीवन पर आधारित पौराणिक कथाओं को दर्शाते हुए सामूहिक नृत्य और नाटिका ने सभी दर्शकों को रोमांचित करते हुए प्रेक्षाग्रह के वातावरण को भावमय कर दिया |
छात्र – छात्राओं ने सामुहिक गायन में प्रसिद्ध गीत ‘सांसों की माला’ को प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र – मुग्ध कर दिया। जब नन्हें- मुन्ने बच्चों की सुंदर वेशभूषा में मनभावन नृत्य प्रस्तुत किया तो पूरा प्रेक्षाग्रह तालियों की गडगडाहट से गूँज उठा । स्कूल के लगभग 750 छात्र -छात्राओं ने प्रतिभाग करके एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर भरपूर्ण तालियां बटोरी। विभिन्न क्षेत्रों में विद्यालय का एवं अपने अपने माता – पिता का नाम रोशन करने वाले 10 चमकते रत्नों को पुरस्कृत किया गया तथा सभी मेधावी छात्रों को पुरुस्कृत कर सम्मानित किया गया।
एमडी शिवांजल शर्मा ने सभागर मे उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का शाब्दिक स्वागत किया। मुख्य अतिथि श्री राजेश कुमार ने अपने उद्वोधन में कार्यक्रम की सरहाना करते हुए कहा कि कार्यक्रम का विषय ज्वलंत समस्या पर आधारित है एवं मानव जीवन के अस्तिस्त्व के लिए पर्यावरण का विशेष महत्व है। छात्रों ने जितनी रोचक ढंग से पर्यावरण पर अपनी जागरूकता दिखाई है वह तारीफ के काबिल है । विशिष्ट अतिथि श्रीमती नीलू धाकरे ने बच्चों एवं अध्यापको के प्रयासों की भरपूर प्रशंसा की और उपस्थित अभिभावकों को बधाई दी, जिसमें उन्होंने विद्यालय की वार्षिक विवरण का संज्ञान लेते हुए कहा कि इस विद्यालय के छात्र छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों के महत्वपूर्ण पदों पर अपनी योग्यता साबित कर रहे हैं। कार्यक्रम का रोचक मंच संचालन अध्यापिका वसुंधरा के निर्देशन में मंशा , राशि ,सिद्राह, जाह्नवी आदि विद्यार्थियों द्वारा किया गया। एंड्रयूज ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूटशन के संस्थापक स्व. डॉ. राम अवतार शर्मा जी द्वारा रचित कविता “लोगों आंखें खोलो” की प्रस्तुति विद्यालय की छात्राओं कामिनी व अविका द्वारा की गई।
कार्यक्रम में अंजली,अंशिका, निशा,नेहा, आरिफ,ज्योति,मनीषा,दीक्षा,अनमोल, दिशा,उर्वशी, पारुल, दीपिका, बीनू, पूजा, शालिनी, पूर्णिमा, मधु,आकांक्षा, आत्रा , जितेंद्र, अमन , रिया, बरखा ,नीलम,शिवम , आरती, पूजा आदि सभीआदि शिक्षक-शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा । अंत में विद्यालय की प्राचार्या इंदु बाला त्रिखा ने सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह की सारी व्यवस्थाएं अमृत गिल द्वारा संभाली गई।
