सेंट एंड्रूज पब्लिक स्कूल का 39वां वार्षिकोत्सव भव्य रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न
सेंट एंड्रूज पब्लिक स्कूल का 39वां वार्षिकोत्सव भव्य रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न
सेंट एंड्रूज पब्लिक स्कूल, कर्मयोगी कमला नगर, आगरा के वातानुकूलित प्रेक्षागृह में भव्यता, उल्लास और उत्साह के साथ 39वां वार्षिक उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का तिलक तथा बैज लगाकर स्वागत एवं पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सर्वेश कुमार (अध्यक्ष न्यायाधीश जिला उपभोक्ता आयोग आगरा), कार्यक्रम अध्यक्ष अजय अग्रवाल (चेयरमैन बी एन ग्रुप) , विशिष्ट अतिथि श्रीमती सोमा जैन जसोरिया ( समाज सेवी ), विद्यालय के सीएमडी डॉ गिरधर शर्मा, प्रबंधक सुनीता शर्मा, एमडी शिवांजल शर्मा , इंजी.ओशीन शर्मा, विद्यालय की प्राचार्या अंशु सिंह, उप प्राचार्य अभिषेक क्रिस्टी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व उनके समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
स्कूल बैंड की मधुर व रोचक प्रदर्शन व गणेश वंदना के भावपूर्ण समूह नृत्य के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। विद्यालय के छात्र छात्राओं अर्सलान सिद्दीकी, वैष्णवी शर्मा, सुहानी अग्रवाल, मानवी जैन द्वारा दृश्य श्रव्य के माध्यम से सभी को प्रभावित करने वाली वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसमें विद्यालय की प्रगति और उपलब्धियों पर समुचित रूप से प्रकाश डाला गया। बालक-बालिकाओं की अद्भुत प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह- लिया। नन्हे मुन्हे बच्चो ने प्रेणनाप्रद समूह गान प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। नृत्य नाटिका के माध्यम से अनाथ बच्चों की व्यथा का मार्मिक चित्रण किया गया। अंत में बच्चों ने देश प्रेम से ओतप्रोत भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर उपस्तिथ जन समूह का दिल जीत लिया। स्कूल के लग भग 600 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग करके एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर भरपूर्ण तालियां बटोरी। विभिन्न क्षेत्रों में विद्यालय का एवं अपने अपने माता पिता का नाम रोशन करने वाले 18 चमकते रत्नों को पुरस्कृत किया गया तथा सभी मेधावी छात्रों को पुरुस्कृत कर सम्मानित किया गया।
एमडी इंजी. ओशिन शर्मा ने सभागर मे उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का शाब्दिक स्वागत किया। मुख्य अतिथि सर्वेश कुमार ने अपने उद्वोधन में कार्यक्रम की सरहाना करते हुए कहा कि हमारे समय में बहुत ही परिश्रम से कुछ हासिल किया जाता था आज की पीड़ी बहुत भाग्यशाली है की ऐसे बेहतरीन सुविधाओं से परिपूर्ण विद्यालय में शिक्षा पा रहे हैं, विद्यार्थी अगर गंभीरता से कार्य करें तो भविष्य अवश्य ही उज्जवल होगा । कार्यक्रम अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने इस कार्यक्रम को देखकर कहा कि मुझे अपना बचपन याद आ गया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नई शिक्षा पद्यति ने आगे बढ़ने के कई नए आयाम खोल दिए है। अंत में विशिष्ट अतिथि सोमा जैन जसोरिया ने बच्चों एवं अध्यापको के प्रयासों की भरपूर प्रशंसा की और उपस्थित अभिभावकों को बधाई दी की आपने जिस संस्था में बच्चों को प्रवेश दिलाया है वह उन्हें और अनुशासित एवं संस्कारित करने का कार्य भलीभाँति कर रहा है। कार्यक्रम का रोचक मंच संचालन आदित्य अग्रवाल, नैंसी अमरनानी के निर्देशन में उर्वि चतुर्वेदी, आभास बंसल, सुरभि अग्रवाल, जतिन धनवानी, पीहू जैन, शांभवी मिश्रा, दैविक गुप्ता, मन्नत शर्मा आदि विद्यार्थियों द्वारा किया गया।
कोरियोग्राफी ऋषभ सिंह, जीविशा गिडवानी ने की। इस अवसर पर हर्षित पाठक, अमन शर्मा, भावना राठौर, एस. पी.तिवारी, कंगना रोहिरा, उत्कर्षा , प्रीति सक्सेना, दिशा, ममता, रिया, रिंकी, नूतन, गुनगुन, स्वीटी, दीपाली, मीनाक्षी , नलिनी अग्रवाल, आदित्य विमल, स्वीटी, दीपाली लालवानी आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम की व्यवस्थाएं अंकुर सक्सेना, विक्की कथूरिया, नवीन कुशवाह, अनुभव बंसल, जूली दीक्षित, नुपूर, अंजना गुप्ता, मोहित, पूजा, अशोक, प्रमोद, पारस, यश,अपर्णा शुक्ला ने संभाली । अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंशु सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह की सारी व्यवस्थाएं एएनओ अलोक वैष्णव एवं विकास गोयल के निर्देशन में एन.सी.सी कैडेट्स द्वारा संभाली गई।

