सेन्ट एन्डूज ग्रुप आऑफ इंस्टीट्यूशन्स की पाँचों शाखाओं में धूम-धाम से मनाया गया बाल दिवस।

सेन्ट एन्डूज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की पाँचों शाखाओं में धूम-धाम से मनाया गया बाल दिवस।
सेन्ट एन्डूज ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स की पाँचों शाखाओं में धूम-धाम से मनाया गया बाल दिवस।
आज दिनांक 14.11.2025 को बाल दिवस के अवसर पर सेन्ट एन्डूªज ग्रुप की सभी शाखाओं में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरु की स्मृति में बाल दिवस समारोह पर रंगा-रंग कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रमों का शुभारम्भ माँ सरस्वती एवं चाचा नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर विख्यात स्वतन्त्रता सेनानी श्री रोशन लाल गुप्त ‘करूणेश’ जी के तीनों पुत्र प्रसिद्ध साहित्यकार व समाज सेवी श्री संजय गुप्त, श्री आदर्शनन्दन गुप्त, श्री शरद गुप्त अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्री शरद गुप्त जी की नवीनतम कृति बाल कविता संग्रह ‘‘नन्ही नन्नू की दुनिया’’ पुस्तक का विमोचन किया गया। जिसमें मन को आकर्षित करने वाली चुलबुली बाल कविताऐं संकलित हैं। विद्यालय के एम.डी. प्रांजल शर्मा, शिवांजल शर्मा, अपूर्वा शर्मा एवं ओशिन शर्मा ने विद्यालय की सभी शाखाओं के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किये।
विद्यालय के शिक्षकों-शिक्षिकाओं ने समूह नृत्य एवं समूह गान का मनोहारी प्रदर्शन किया। रुचि तनवर, मुनेश अग्रवाल, अंशु सिंह, डा0 सुनील उपाध्याय, साहिबा खान, इन्दु बाला, बी.डी.दुवे, रेनू त्रिवेदी, रीटा राॅय, अभिषेक क्रिस्ट्री, अमृत गिल, आलोक वैष्णव एवं मनोज शर्मा आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
