यूपी महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान व पूर्व छात्रा सम्पदा दीक्षित का सम्मान
यूपी महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान व पूर्व छात्रा सम्पदा दीक्षित का सम्मान 
आज दिनांक 29.10.2025 को सेन्ट एन्ड्रूज पब्लिक स्कूल के वातानुकूलित सभागार में 2023-24 की पूर्व छात्रा सम्पदा दीक्षित को भारतीय सेन्ट्रल जोन की क्रिकेट टीम की उप-कप्तान के आगरा आगमन पर विद्यालय के सीएमडी डाॅ. गिरधर शर्मा तथा समस्त सेन्ट एन्ड्रूज परिवार की ओर से सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व छात्रा सम्पदा दीक्षित, विद्यालय के सीएमडी डाॅ. गिरधर शर्मा, एम.डी. ओशीन शर्मा, प्राचार्या अंशु सिंह, उप-प्राचार्य अभिषेक क्रिस्टी सहित सम्पदा के पिता मनीष दीक्षित, माता चंचल दीक्षित तथा अभिभावक विजय दीक्षित ने माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्यालय के सीएमडी डाॅ. गिरधर शर्मा ने सम्पदा दीक्षित को शुभकामनाऐं प्रदान करते हुए कहा कि वह जीवन में ऐसे ही ओर ऊँचाईयों को प्राप्त करे और अपने स्कूल व देश तथा परिवार का नाम रोशन करे। वे अब परिवार, विद्यालय या नगर की ही सम्पदा नहीं है अपितु उन्हें पूरे देश की सम्पदा या धरोहर होने की भूमिका निभानी है।
सम्पदा दीक्षित ने अपने जीवन के अनुभवों को विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ साझा किया तथा अपने स्कूल तथा क्रिकेट से जुड़ी बातों को बताकर छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया एवं सभागार में उपस्थित छात्र-छात्राओं के विभिन्न प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं का सटीक उत्तर देकर सबको प्रभावित किया। पिता मनीष दीक्षित ने भी अपनी पुत्री के जीवन की कुछ महत्वपूर्ण बातों को बताकर सबसे कहा कि अगर लक्ष्य पक्का हो तो उसे पाना मुश्किल नहीं होता। विद्यालय की ओर से सम्पदा दीक्षित को स्मृति चिन्ह तथा पुरस्कार भेंट किए गए। प्राचार्या अंशु सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच का रोचक संचालन शिक्षक आदित्य अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में आलोक वैष्णव, जूली दीक्षित, अंजना गुप्ता एवं विक्की कथूरिया का उल्लेखनीय योगदान रहा।

