संस्कार भारती आगरा पश्चिम ‘प्रताप’ का कलासाधक सम्मान समारोह*

 

*सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय सरोकारों को समर्पित रहा संस्कार भारती आगरा पश्चिम ‘प्रताप’ का कलासाधक सम्मान समारोह*

साहित्य और ललित कलाओं को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की आगरा पश्चिम प्रताप ‘शाखा’ द्वारा जयपुर हाउस स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में

आयोजित कलासाधक सम्मान समारोह सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय सरोकारों को समर्पित रहा

इस अवसर पर स्वर्णिम भारत थीम पर प्रख्यात कवयित्री, गीतकार और संगीतकार निशिराज ने राष्ट्रप्रेम, भक्तिरस और सुगम संगीत के फिल्मीगीतों की मनभावन प्रस्तुतियों की स्वरगंगा प्रवाहित की.

अखिल भारतीय कोषाध्यक्ष एडवोकेट सुभाष अग्रवाल, प्रांतीय महामंत्री नन्द नन्दन गर्ग, समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल सुपारी एवं महानगर अध्यक्ष राजीव द्विवेदी ने दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

कार्यक्रम संचालन ओम स्वरूप गर्ग महामंत्री ने किया.

अखिल भारतीय कोषाध्यक्ष एडवोकेट सुभाष अग्रवाल ने कहा कि किसी भी संगठन की मूल पूंजी उसके कार्यकर्ता होते हैं, कार्यकर्ता का उत्साह ही संगठन को अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए ऊर्जा प्रदान करता है.

प्रांतीय महामंत्री नंदन नंदन गर्ग ने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी लोभ, लालच, आकर्षक और इच्छा से मुक्त होता है परंतु समय समय पर कार्यकर्ता का सम्मान करना, संगठन को ऊर्जा देने के लिए आवश्यक होता है.

कार्यकारी अध्यक्ष सुशील कपूर, सर्वव्यवस्था प्रमुख नीरज अग्रवाल, मेला प्रभारी श्याम तिवारी, मेला संयोजक आशीष जैन और मेला सह-संयोजक नीता गर्ग, राकेश पाठक और शुभांशु गर्ग ने कलासाधकों का सम्मान किया।

आर्किटेक्ट राजीव द्विवेदी, डॉ. केशव शर्मा, इंजी. सुरेश चंद्र अग्रवाल, जेठा भाई, नवीन गौतम, नितिन अरोड़ा, दीपक गर्ग, छीतरमल गर्ग, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, शुभम अग्रवाल,

ए डी जे प्रदीप मिश्रा, मधुबनी चित्रकार मीनाक्षी मिश्रा अंजली, नीरज अग्रवाल मंचीय कला प्रमुख, श्याम तिवारी संगीत, आशीष जैन साहित्य, राकेश पाठक साहित्य, शुभांशु गर्ग नाटक, नीता गर्ग नृत्य, राजीव सिंगल साहित्य, अमित बंसल गायन, अमित अग्रवाल नाट्य, ओम स्वरूप गर्ग नाटक, राजीव द्विवेदी संगीत, मीना अग्रवाल संगीत नृत्य, अनिता भार्गव नृत्य, सुरेश चंद्र अग्रवाल संगीत, छीतरमल गर्ग नाटक, नवीन गौतम संगीत, आदि का सम्मान किया गया.इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थिति रही,

सुरेश चंद्र गर्ग तपन ग्रुप, घनश्याम दास अग्रवाल, गौरव बंसल धूम पायल, जयरामदास होतचंदानी, रमेश चंद्र अग्रवाल नामक वाले, गौरव जिंदल, डॉक्टर ऋषि महाजन, डॉक्टर प्रशांत गुप्ता प्रिंसिपल एसएन मेडिकल कॉलेज, डॉ योगेश सिंघल, डॉ अंकुर गोयल, डॉक्टर सपना गोयल, चौधरी तपेश जैन, महेंद्र खंडेलवाल, सुरेश चंद्र अग्रवाल जेंगारा वाले, रवि नारंग होली लाइट पब्लिक स्कूल, बृजेश सुतेल, चौधरी राजन सिंह, सतीश चंद्र अग्रवाल केशव धाम, सुभाष चंद्र अग्रवाल राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष।