सेंट एंड्रूज स्कूल बरौली अहीर में 15 वां अप्सा फिएस्टा का भव्य समापन समारोह
सेंट एंड्रूज स्कूल बरौली अहीर में 15 वां अप्सा फिएस्टा का भव्य समापन समारोह
“जीत की खातिर बस जुनून चाहिए, जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए।
ये आसमान भी आएगा जमीन पर, बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए।”
सेंट एंड्रूज स्कूल बरौली अहीर के वातानुकूलित प्रेक्षागृह में अप्सा फिएस्टा का ग्रैंड फिनाले एवं पुरस्कार वितरण रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्रिग्रेडियर एन. एस. चारग, अप्सा अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, सचिव डॉ. गिरधर शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ जी.एस. राना, कोषाध्यक्ष प्रद्युम्न चतुर्वेदी, संयुक्त सचिव त्रिलोक सिंह राना तथा उप कोषाध्यक्ष दीपिका त्यागी, महेश चंद शर्मा, प्रवीन बंसल, भूप सिंह इंदौलिया, सेंट एंड्रूज ग्रुप के प्रबंध निदेशक प्रांजल शर्मा, शिवांजल शर्मा, सी.ए. अपूर्वा शर्मा, ओशिन शर्मा, युवराज सिंह राना व प्राचार्या साहिबा खान द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सेंट एंड्रूज ग्रुप के मुख्य प्रबंध निदेशक व अप्सा सचिव डॉ. गिरधर शर्मा ने उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का शाब्दिक स्वागत किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरंभ फिएस्टा में प्रथम व द्वितीय आने वाली समूह-नृत्यों की प्रस्तुतियों से हुआ। सेंट एंड्रूज पब्लिक स्कूल कर्मयोगी के विद्यार्थियों ने गणेश वंदना की आकर्षक प्रस्तुति दी। आल सेंट्स स्कूल एवं सेंट सी.एफ. एंड्रूज स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा स्कूल बैंड की रोचक दी गयी। सेंट सी एफ एंड्रूज स्कूल हाथरस रोड के विद्यार्थियों ने “सीता चरित्र” की सामूहिक नृत्य की ह्रदयस्पर्शीय प्रस्तुति ने सभी को भाव विभोर कर दिया। सेंट एंड्रूज पब्लिक स्कूल कर्मयोगी, गायत्री पब्लिक स्कूल शास्त्रीपुरम तथा कर्नल्स ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल ने शानदार प्रस्तुतियां दीं व क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरुस्कार प्राप्त किये।
अप्सा कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित हुई विभिन्न साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की विभिन्न विधाओं जैसे हिंदी-अंग्रेजी वाद-विवाद, डांस (एकल तथा समूह), रंगोली, कोलाज, फैंसी ड्रेस, इंग्लिश एलोक्यूशन, एकल तथा समूह गान, स्कूल बैंड़, क्रिएटिव हैंड राइटिंग, हिंदी- अंग्रेजी निबंध-लेखन, ड्राइंग क्विज आदि प्रतियोगिताओं में अप्सा सदस्य 41 स्कूलों के लगभग 650 विजेता विद्यार्थिओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा 10 विद्यालयों को ओवर ऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रदान की गयी।
मुख्य अतिथि ब्रिग्रेडियर एन. एस. चारग ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके शिक्षकों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास और प्रेरणा बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इन प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभा का विकास होता है। अप्सा अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता जी ने अप्सा की कार्य प्रणाली एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे इन प्रतियोगिताओं के द्वारा बच्चों की प्रतिभाओं को निखारा जा रहा है और उन्हें एक ऐसा मंच दिया जा रहा है जहां छात्रों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ एकता की भावना भी विकसित होती है।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिकाएँ -रूथ रॉड्रिक्स, उमा अली, अशफिया नदीम एवं निशिमा अरोड़ा के निर्देशन में विद्यालय की छात्राएँ परी कटारा, साक्षी यादव, ईवा पांडे, सरन्या श्रीवास्तव, नियति बंसल, दीप्ति चौहान, आस्था अग्रवाल, अनन्या, श्रेया, जानकी, अमायरा, अंशिका तथा निष्ठा द्वारा किया गया। अप्सा कोषाध्यक्ष प्रद्युमन चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष बच्चे उत्साह के साथ अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हैं । समापन समारोह की भव्यता एवं कुशल परिणति के लिए उन्होंने सम्पूर्ण सेंट एंड्रूज स्कूल के प्रबंधन, शिक्षक शिक्षिकाओं को विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया।.
इस अवसर पर अप्सा के विभिन्न सदस्य विद्यालयों के प्रबंधक व प्राचार्यगण आर. के. पांडेय, कर्नल अपूर्व त्यागी, मनोज बल, रामानंद चौहान, अनिकेत शर्मा, सुमित उपाध्याय, मनीष गुप्ता, डॉ देवव्रत सारस्वत, राम अवतार यादव, वीना शर्मा, चारु पटेल, नीरज अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, राजन गोयल, डॉ अभिषेक गुप्ता, विवेक गुप्ता, पुलकित सचदेवा, डॉ स्पर्श बंसल, सुरभि बंसल, कविता शर्मा आदि विशेष रूप से उपस्तिथ रहे।
कोरियोग्राफ- हर्षित सिंहा, लाइट एंड साउंड- संजय शर्मा एवं धीरेश राजपूत, डेकोरेशन-अमित कुमार, रंजीत सिंह, रेहाना परवीन, नीतू माहोर, पूजा राजपूत,संजय चौहान, वाई.पी. सिंह, आशीष जादौन, जितेंद्र शर्मा, तुषार गर्ग, रजनी बाला, सोनिया चाहर, नीरजा शर्मा, साक्षी तोमर, रवीना, हरिओम राजपूत द्वारा किया गया। एन.सी.सी. कैडिट्स तथा कैबिनेट के सदस्यों द्वारा संभाली गई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या साहिबा खान, उप प्रधानाचार्या रीता राय, बी.डी.दुबे, एन.सी.सी. एएनओ वाई पी सिंह, अलोक वैष्णव एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने उल्लेखनीय योगदान दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।