अप्सा फिएस्टा खो-खो प्रतियोगिता का सेंट सी.एफ.एंड्रयूज़ स्कूल में हुआ भव्य आयोजन ।

अप्सा फिएस्टा खो-खो प्रतियोगिता का सेंट सी.एफ.एंड्रयूज़ स्कूल में हुआ भव्य आयोजन ।

आगरा, 16 अक्तूबर 2025। सेंट सी. एफ. एंड्रयूज़ स्कूल के विशाल खेल मैदान में आज अप्सा फिएस्टा 2025 के अंतर्गत खो-खो प्रतियोगिता (बालक एवं बालिका ) का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 29 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल के प्रबंध निदेशक श्री प्रांजल शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और सभी टीमों को खेल भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएँ दीं।पूरे दिन चली इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और खेल के प्रति अपनी लगन एवं समर्पण का परिचय दिया।

बालिका वर्ग में सेंट एंडूज़ पब्लिक स्कूल, ऑल सेंट्स स्कूल, सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल सिकंदरा तथा कर्नल ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल के पहले मुकाबले में सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल ने कर्नल ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल को 5-3 से हराया, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में सेंट एंड्रूज़ पब्लिक स्कूल ने ऑल सेंट्स स्कूल को 7-5 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

बालक वर्ग में सेंट सी.एफ. एंड्रूज़ स्कूल, ऑल सेंट्स स्कूल, सेंट एंड्रूज़ पब्लिक स्कूल और बाल भारती विद्यामंदिर की टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस वर्ग के पहले सेमीफाइनल में सेंट सी.एफ. एंडूज़ स्कूल ने ऑल सेंट्स स्कूल को 13-12 से परास्त किया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में बाल भारती विद्यामंदिर ने सेंट एंड्रूज़ पब्लिक स्कूल को एक पारी और एक अंक से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

लड़कियों के फाइनल मुकाबले में सेंट एंड्रयूज़ पब्लिक ने सेंट फ्रांसिस स्कूल को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं, लड़कों के वर्ग में सेंट सी.एफ. एंड्रयूज़ और बाल भारती विद्या मंदिर को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर संयुक्त विजेता घोषित किया गया। दोनों टीमों ने खेल भावना और अनुशासन का शानदार प्रदर्शन किया। विजेता टीमों को ट्रॉफी और पदक प्रदान किए गए। पूरे आयोजन का समापन उत्साह और तालियों की गूंज के बीच हुआ।

प्रतियोगिता के अंत में एंड्रयूज़ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के सीएमडी डॉ. गिरिधर शर्मा ने विजेता टीमों को पदक एवं ट्रॉफियाँ प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में टीम भावना, अनुशासन और खेल के प्रति प्रेम को प्रोत्साहित करते हैं।

इस अवसर पर सेंट स्टीफन यूनिट-2 के प्रिंसिपल डॉ. फिरोज़ खान ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुनील उपाध्याय एवं उप-प्राचार्या श्रीमती रीनू त्रिवेदी ने सभी आगंतुक टीमों, कोचों और निर्णायकों का आभार व्यक्त किया और आयोजन की सफलता पर बधाई दी।

प्रतियोगिता के सफल संचालन में विद्यालय के शिक्षक विवेक शर्मा, नरेंद्र शुक्ला, रवि श्रीवास्तव, राजीव शर्मा, अक्षिता अग्रवाल, हरिओम तोमर, कमल करेरा , आकाश माहेश्वरी, बरखा अग्निहोत्री ,कोच उदय प्रताप सिंह, मनोज शर्मा एवं शिवम गुप्ता की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आयोजन को सफल बनाया।