सेन्ट एन्ड्रज पब्लिक स्कूल में अप्सा फिएस्टा 2025 के तत्वाधान में टेबल टैनिस प्रतियोगिता का आयोजन

सेन्ट एन्ड्रज पब्लिक स्कूल में अप्सा फिएस्टा 2025 के तत्वाधान में टेबल टैनिस प्रतियोगिता का आयोज

आज 15 अक्तूबर 2025 को अप्सा फिएस्टा के तत्वाधान में सेंट एन्ड्रज पब्लिक स्कूल में टेबल टैनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजकुमार गुप्ता (बी.जे.पी शहर अध्यक्ष), अप्सा सचिव डॉ गिरधर शर्मा, अप्सा कार्यकारिणी सदस्य सुमित उपाध्याय तथा विद्यालय की एम.डी. ओशिन शर्मा, शिवांजल शर्मा, प्राचार्या अंशु सिंह, उप-प्राचार्य अभिषेक क्रिस्टी सहित संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित व माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

विद्यालय की प्राचार्या अंशु सिंह ने प्रतियोगिता के नियमों से अवगत कराया। प्रतियोगिता एकल तथा युगल ,बालक वर्ग तथा बालिका वर्गों में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में आगरा के 12 विद्यालयों की टीम ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता में बालक वर्ग एकल में – प्रथम स्थान, सिम्बोजिया स्कूल, द्वितीय स्थान सुमित राहुल गोयल मैमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तृतीय स्थान, गायत्री पब्लिक स्कूल वजीरपुरा- गायत्री पब्लिक स्कूल, शास्त्रीपुरम ने भी तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में बालक वर्ग युगल में – प्रथम स्थान गायत्री पब्लिक स्कूल, शास्त्रीपुरम, द्वितीय स्थान सुमित राहुल गोयल मैमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तृतीय स्थान, गायत्री पब्लिक स्कूल वजीरपुरा, प्रील्यूड पब्लिक स्कूल ने भी तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में बालिका वर्ग एकल में – प्रथम स्थान, गायत्री पब्लिक स्कूल वजीरपुरा, द्वितीय स्थान, सेंट एन्ड्रज पब्लिक स्कूल, तृतीय स्थान, गायत्री पब्लिक स्कूल , शास्त्रीपुरम, प्रील्यूड पब्लिक स्कूल ने भी तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में बालिका वर्ग युगल में – प्रथम स्थान, गायत्री पब्लिक स्कूल वजीरपुरा, द्वितीय स्थान, गायत्री पब्लिक स्कूल -शास्त्रीपुरम, तृतीय स्थान, प्रील्यूड पब्लिक स्कूल, सुमित राहुल गोयल मैमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने भी तृतीय स्थान प्राप्त किया।

निर्णायक मंडल में साहिल कुमार, गौरव राठौर, हर्षित कुमार, हार्दिक पालीवाल, गर्ग ऋषि उपस्थित रहे। विद्यालय के सीएमडी डॉ गिरधर शर्मा व एमडी शिवांजल शर्मा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

मंच संचालन का कार्य शिक्षिका नुपुर बंसल व विद्यालय के हैड बॉय अनमोल शर्मा ने किया। कार्यक्रम में आलोक वैष्णव, विकास गोयल, जूली उपाध्याय, प्रमोद कुमार, पारस शर्मा, अंजना गुप्ता, विक्की कथूरिया, अनुभव बंसल, शुभी कपूर का विशेष योगदान रहा।