सेन्ट एन्ड्रज पब्लिक स्कूल में अप्सा फिएस्टा 2025 के तत्वाधान में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

आज 6 अक्तूबर 2025 को अप्सा फिएस्टा के तत्वाधान में सेंट एन्ड्रज पब्लिक स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अप्सा फिएस्टा के सम्मानित सदस्यों डॉ गिरधर शर्मा (सचिव), डॉ जी. एस. राणा (उपाध्यक्ष), अभिषेक गर्ग, रजत अग्रवाल तथा विद्यालय की एम. डी. ओशिन शर्मा, शिवांजल शर्मा सहित प्राचार्या अंशू सिंह, उप-प्राचार्य अभिषेक क्रिस्टी सहित संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित व माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। विद्यालय की प्राचार्या द्वारा सभी का शाब्दिक स्वागत व अभिनंदन किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के उप-प्राचार्य द्वारा सभी प्रतिभागियों को रंगोली प्रतियोगिता के नियमों से अवगत कराया गया।

रंगोली प्रतियोगिता तीन वर्गों- जूनियर, प्री सीनियर, सीनियर में आयोजित की गई। प्रत्येक वर्ग में चार प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया,जिसमें जूनियर वर्ग में 24 स्कूलों ने, प्री सीनियर वर्ग में 23 स्कूलों ने तथा नियर वर्ग में 18 स्कूलों ने प्रतिभाग किया। सभी वर्ग के कुल मिलाकर 260 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

रंगोली प्रतियोगिता में जूनियर में गायत्री पब्लिक स्कूल यूनिट-1 प्रथम स्थान , ऑल सेंट जूनियर स्कूल खंदारी द्वितीय स्थान, माही इन्टर नेशनल स्कूल तृतीय स्थान, गायत्री पब्लिक स्कूल यूनिट 2 प्रथम सांत्वना पुरस्कार तथा सनफ्लावर पब्लिक स्कूल तथा ऑल सेन्ट स्कूल को द्वितीय सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

प्री सीनियर में – सनफ्लावर पब्लिक स्कूल प्रथम स्थान , गायत्री पब्लिक स्कूल यूनिट -2 द्वितीय स्थान, कर्नल्स ब्राइटलेण्ड पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान, ऑल सेंट स्कूल प्रथम सांत्वना पुरस्कार, सिम्बोजिया स्कूल को द्वितीय सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

सीनियर में सचदेवा मिलेनियम स्कूल प्रथम स्थान, माही इन्टरनेशनल स्कूल द्वितीय स्थान, ऑल सेंट स्कूल तृतीय स्थान, गायत्री पब्लिक स्कूल यूनिट-2 प्रथम सांत्वना पुरस्कार, कर्नल्स ब्राइटलैण्ड पब्लिक स्कूल को द्वितीय सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

डॉ शीतल शर्मा (असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ भीमराव अंबेडकर विश्व विद्यालय ), नरेंद्र सोलंकी (38 वर्षो से पीडिलाइट ग्रुप में कार्यरत), डॉ आभा सिंह गुप्ता निर्णायक मंडल में उपस्थित रहीं। अप्सा फिएस्टा ग्रुप की ओर से समस्त निर्णायक मंडल को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। मंच संचालन का कार्य शिक्षिका नुपुर बंसल ने किया। अप्सा फिएस्टा की ओर से आयोजित सभी प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास जगाना तथा उनमें छिपी प्रतिभा को निखारना हैं।

कार्यक्रम में आलोक वैष्णव, अरविंद पचौरी, जूली उपाध्याय, सौम्यदेव मंडल, अंकुर सक्सेना, अंजना गुप्ता अनुभव बंसल, शुभी कपूर, अपर्णा शुक्ला, विक्की कथूरिया का विशेष योगदान रहा।