*गायत्री पब्लिक स्कूल में हुआ अप्सा फिएस्टा 2025 के पोस्टर का विमोचन*
एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल ऑफ आगरा अप्सा द्वारा प्रतिवर्ष साहित्यिक, खेल एवं सांस्कृतिक पखवाड़े का आयोजन किया जाता है, जिसका उद्देश्य आगरा शहर के विविध विद्यालयों के छात्रों को परस्पर एक-दूसरे से जोड़ना व उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करना है। इसी के अंतर्गत *आज, 25 सितंबर, 2025 को गायत्री पब्लिक स्कूल, वजीरपुरा में अप्सा फिएस्टा के वार्षिक पोस्टर का विमोचन हुआ।*
अप्सा के वार्षिक *साहित्यिक, सांस्कृतिक फिएस्टा का शुभारंभ शुक्रवार, 3 अक्टूबर को कर्नल ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल में तथा पुरस्कार वितरण समारोह 17 अक्टूबर, 2025 को सेंट एंड्रयूज स्कूल में होगा।*
इस वर्ष फिएस्टा के अंतर्गत निम्न गतिविधियाँ सम्मिलित हैं-
*ड्रॉइंग एंड पेंटिंग, एकल व समूह गायन, निबंध लेखन (हिंदी व अंग्रेजी) वाद-विवाद (हिंदी व अंग्रेजी), एकल व समूह नृत्य, रंगोली, कोलाज, फैंसी ड्रैस, एल्यूक्यूशन, कलात्मक लेखन, प्रश्नोत्तरी, स्वीमिंग, खो-खो, बॉक्सिंग, बॉस्केट बॉल, बॉलीबॉल, बैंडमिंटन, जिमनास्टिक, शतरंज, टेबल टैनिस, ताइक्वांडो, फुटबॉल, कबड्डी आदि।*
*डॉ. सुशील गुप्ता (अध्यक्ष)* ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं व खेलकूद के माध्यम से ही छात्रों में अनुशासन, भाईचारा, सहयोग, एकता जैसे मानवीय गुण आरोपित किए जा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अप्सा उत्तरप्रदेश में अकेली ऐसी संस्था है, जो निजी विद्यालयों के छात्रों व शिक्षकों के सर्वांगीण विकास में कार्यरत है।
उन्होंने बताया कि छात्रों के हित को दृष्टिगत रखते हुए अप्सा फिएस्टा के अंतर्गत इस बार कई सारी गतिविधियों को *वरिष्ठ (कक्षा ग्यारह व बारह) व उप वरिष्ठ (कक्षा नौ व दस)* श्रेणी में विभाजित किया गया है क्योंकि कई विद्यालयों के द्वारा प्रतियोगिता में केवल बारहवीं के छात्र ही भेजे जाते थे, अब नवीं से ग्यारहवीं के छात्रों को भी प्रतिभाग करने के समान अवसर प्राप्त होंगे।
*त्रिलोक राना (संयुक्त सचिव व फिएस्टा समन्वयक)* ने बताया कि *इस वर्ष अप्सा के सदस्य विद्यालयों में साहित्यिक व सांस्कृतिक फिएस्टा की 16 गतिविधियाँ 42 वर्गों में 26 विद्यालयों* में आयोजित की जाएँगी, जिसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले *557 विजेताओं को पुरस्कृत* किया जाएगा।
*खेलकूद फिएस्टा की 17 गतिविधियाँ 41 वर्गों में 21 विद्यालयों* में आयोजित की जाएँगी, जिसमें *1374 विजेताओं को पुरस्कृत* किया जाएगा।
इस तरह से कुल 1931 विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
*डॉ. गिरधर शर्मा (सचिव)* ने बताया कि इस वर्षk भी पर्यावरण के प्रति अपनी सजगता को अभिव्यक्त करते हुए फिएस्टा के आयोजन में समस्त पत्राचार कागज के माध्यम से नहीं अपितु ईमेल के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी विद्यालय के छात्र किसी एक गतिविधि में भी भाग लेते हैं, तो उस विद्यालय को भी प्रतिभागिता ट्राॅफी प्रदान की जाएगी।
*प्रद्युम्न चतुर्वेदी (कोषाध्यक्ष)* ने बताया कि इस वर्ष के अप्सा फिएस्टा का मुख्य उद्देश्य 10 हजार से अधिक बच्चों को एक मंच प्रदान करना है क्योंकि प्रत्येक बच्चा अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने यह भी कहा कि जीतना और हारना तो परिस्थितियों के अधीन होता है लेकिन प्रतिभागिता जीवन में सफलता की पहली सीढ़ी होती है। समस्त प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने हेतु उन्हें *प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र* प्रदान किए जाएँगे।
इस अवसर पर *अप्सा से संबद्ध विद्यालयों के निम्न सदस्यों की उपस्थिति सराहनीय रही -*
डॉ. सुशील गुप्ता (अध्यक्ष-अप्सा), डॉ. गिरधर शर्मा (सचिव-अप्सा), प्रद्युम्न चतुर्वेदी (कोषाध्यक्ष-अप्सा), त्रिलोक सिंह राणा (संयुक्त सचिव-अप्सा), पुलकित सचदेवा, युवराज राणा, सुमित उपाध्याय, पूर्णिमा सिंह, डी. के. अधिकारी, राजीव शर्मा, कोमल, अंजलि पाठक, अपूर्वा परिहार, पंकज अग्रवाल, मुकेश शर्मा, विवेक शर्मा आदि।