*नन्द नन्दन गर्ग मनोनीत हुए संस्कार भारती ब्रज प्रान्त के प्रांतीय महामंत्री
आज रविवार 14 सितम्बर को बरेली में आयोजित संस्कार भारती ब्रज प्रांत की प्रांतीय साधारण सभा में अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य अनुपम भटनागर ने आगरा निवासी नन्द नन्दन गर्ग को संस्कार भारती का ब्रज प्रांत का प्रांतीय महामंत्री मनोनीत किया गया.
इस अवसर पर संस्कार भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मा. विजय कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख और संस्कार भारती के पालक अधिकारी मा. पदम जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य मा. किशन जी सहित संस्कार भारती के अखिल भारतीय क्षेत्रीय और प्रांतीय पदाधिकारी मौजूद रहे.
इस अवसर पर संस्कार भारती के अखिल भारतीय कोषाध्यक्ष एडवोकेट सुभाष अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष आर्किटेक्ट राजीव द्विवेदी, महानगर महामंत्री ओम स्वरूप गर्ग, आगरा पश्चिम के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल सुपारी वाले, डा सरोज भार्गव, डा साधना सिंह, प्रोफेसर बिंदु अवस्थी, ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ की डा आभा सिंह, डा एकता श्रीवास्तव, डा मोना मिश्रा, रश्मि सिंह, मीतू सिंह, डॉ रश्मि सिंह, डॉ रश्मि सक्सेना, डॉ मोना मिश्रा, श्रीमती मीनाक्षी मिश्रा “अंजली”, डा सपना गोयल, नीता गर्ग, डा रुचि सिंघल, डा चेतना परिहार इंजी. नीरज अग्रवाल, श्याम तिवारी, प्रदीप सिंघल, नीनू गर्ग, आशीष जैन, राकेश पाठक, इंजी. सुरेश चंद्र अग्रवाल, प्रभुदत्त उपाध्याय, दीपक गर्ग, अभिषेक गर्ग, ए डी जे प्रदीप मिश्रा, टूरिज्म शिक्षण संस्थान, डा बी आर आंबेडकर विश्वविद्यालय के डीन प्रोफेसर लवकुश मिश्रा, प्राचार्या प्रोफेसर पूनम सिंह, रुद्राक्ष फाउंडेशन की अध्यक्ष बबीता पाठक, सचिव आरती शर्मा, चंचल श्रीवास्तव, चित्रकार चेतना परिहार, चित्रकार डॉ साधना सिंह, चित्रकार डॉ सविता प्रसाद, चित्रकार मीतू सिंह, डॉ तपस्या सिंह, डा एकता श्रीवास्तव, विशाल रायजादा, सत्संगी रेनू शर्मा, इंजी. अतुल गुप्ता, डॉ विजय सिंघल, लक्ष्मी गुप्ता, लीना परमार (निदेशक , स्वर गंगा संगीतलय), अंजली कुशवाहा , रश्मि सिंह, प्रोफेसर बिंदु अवस्थी, मधुबनी चित्रकार मीनाक्षी मिश्रा अंजली, प्रखर राष्ट्रवादी कवयित्री डॉ रूचि चतुर्वेदी, प्रख्यात ओज कवि मोहित सक्सैना, ब्रजभाषा के वरिष्ठ कवि डॉ ब्रजबिहारी लाल बिरजू, अमित तिवारी आजाद जयपुर, पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष डा नीलम भटनागर, कवयित्री और चित्रकार रश्मि सिंह, शिक्षाविद डॉ कुसुम चतुर्वेदी, कवयित्री राज फौजदार, शिक्षाविद डा शुभदा पाण्डेय, डॉ केशव शर्मा, रामकथा वाचक योगेश चन्द्र शर्मा “योगी”, वरिष्ठ कवि डा शेष पाल सिंह “शेष”, उमाशंकर पाराशर “आचार्य”, दीपक गर्ग, सेवा प्रसून के संपादक अवधेश उपाध्याय, वन्दना तिवारी, सुमन शर्मा पावक, प्रणव कुलश्रेष्ठ (टूंडला), राम अवतार शर्मा, रामेंद्र शर्मा रवि, डॉ राजीव शर्मा निस्पृह, प्रभुदत्त उपाध्याय, इंजीनियर सुरेश चन्द्र अग्रवाल, साहित्यकार डा नीलम भटनागर, डॉ मीना कुमारी, डॉ लकी टोंक, सुश्री कृति सक्सेना, डॉ सरोज भार्गव और डॉ साधना सिंह, प्रोफेसर बिंदु अवस्थी, डा नीलम कान्त,एस सी पेंशन एसोशिएशन के अध्यक्ष एस एन गर्ग, सचिव अनिल वर्मा, डॉ. राधा मुकुल गुप्ता, पूनम भार्गव जाकिर, सत्संगी रेणु शर्मा, जाकिर हुसैन सरदार, माधव अग्रवाल आदि प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नन्द नन्दन गर्ग को बधाइयां ।