यूनिवर्सल ताइक्वांडो एकेडमी ने जीता यूनिक इंडिया ताइक्वांडो का खिताब

जनपद आगरा के कालिंदी विहार, सौ फीट पर संचालित यूनिवर्सल ताइक्वांडो एकेडमी ने विगत 30 और 31 अगस्त को मथुरा में आयोजित हुई यूनिक इंडिया ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है।
इसी संदर्भ में आज एकेडमी के संचालक एवं एनआईएस कोच शिवम गुप्ता के दिशानिर्देश में डॉ. भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी छलेसर कैम्पस के खेल शिक्षक महेश फौजदार के द्वारा खिलाड़ियों के अभिवावकों के समक्ष विजेताओं का मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि महेश फौजदार ने खिलाड़ियों को खेल की बारीकियों से अवगत कराते हुए उनकी हौसला अफजाई की, साथ हीं उन्होंने खिलाड़ियों को नई नई तकनीकों के बारे में समझाया और उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभाशीष दिया।
यूनिवर्सल ताइक्वांडो अकादमी के कोच शिवम गुप्ता ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में हमारे खिलाड़ियों ने 25 पदक जीतकर प्रथम स्थान हासिल किया, जिसमें 12 स्वर्ण, 11 रजत, 2 कांस्य पदकों के साथ ओवरऑल विजेता बना।
आगरा लौटने पर अकादमी के निरीक्षक आशीष आर्य और सभी अभिभावकों ने खिलाड़ियों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।

कुनिका अग्रवाल, संध्या, ध्रुव चौहान, जयदीप सिंह, शौर्य ठाकुर,आदित्य कुमार, अर्णव सिकरवार, शिवम् सिंह, यशवर्धन राजपूत, सम्यक, ऋषि ठकराल, वैष्णवी सोनी ने स्वर्ण पदक,
तरुण सिंह, अभय प्रताप, चैतन्य राज, विदेशी निगम, यश ठाकुर, विध्वंश सक्सेना, आयुष तोमर, सूर्य पोरवाल, अखंड प्रताप, अक्षिता गुप्ता, शौर्य ने रजत पदक एवं यशिका शर्मा, अथर्व निगम ने कांस्य पदक अपने नाम किए।

इस मौके पर अभिवावकों में हरेंद्र बाबू, अनीता देवी, खुशबू पोरवाल, केशव राज, ललिता, रत्ना शर्मा, गीता देवी, धर्वेंद्र, प्रेम सिंह, विक्रम सिंह बांगर आदि उपस्थित रहे।