चित्रकला टोली, संस्कार भारती, आगरा महानगर, ब्रज प्रांत

चित्रकला टोली, संस्कार भारती, आगरा महानगर, ब्रज प्रांत द्वारा “चित्रकला के रंग: कान्हा जी के संग” कार्यक्रम के अन्तर्गत चित्रों का सृजन और प्रदर्शन भावना सिटी, शास्त्रीपुरम, आगरा पर आयोजित किया गया.

टूरिज्म शिक्षण संस्थान, डा बी आर आंबेडकर विश्वविद्यालय के डीन प्रोफेसर लवकुश मिश्रा, समाजसेविका बबीता पाठक, राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ की कार्यकारिणी सदस्य डॉ आभा सिंह गुप्ता, संस्कार भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष नन्द नन्दन गर्ग और मधुबनी चित्रकार मीनाक्षी मिश्रा “अंजली” ने राधाकृष्ण की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारंभ किया.
प्रो लवकुश मिश्रा ने बच्चों की सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करने के लिए संस्कार भारती की प्रशंसा करते हुए कहा कि आगरा के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर हाशिए पर पड़ी प्रतिभाओं को सामने लाना भी एक कठिनतम साधना है.

संस्कार भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष नन्द नन्दन गर्ग ने बताया कि “चित्रकला के रंग, कान्हा जी के संग” अभियान के अन्तर्गत संस्कार भारती द्वारा शास्त्रीपुरम क्षेत्र में छोटे बच्चों से कृष्णजी की विभिन्न छवियों को चित्रित किया गया है. 67 बच्चों द्वारा चित्र बनाये गए हैं. इन चित्रों में कृष्ण हंस रहे हैं, माखन खा रहे हैं, मुस्कुरा रहे हैं, नाच रहे हैं, रूठ रहे हैं, खेल रहे हैं, यशोदा के लाड का लुफ्त उठा रहे हैं, खेल रहे हैं, खा रहे हैं, खिला रहे हैं, मटक रहे हैं, लटक रहे हैं, ठुमक रहे हैं, माखन लीला कर रहे हैं, ऐसे कृष्ण के अनेक अनेक रूप प्रदर्शित हो रहे हैं.

इस अवसर पर इंजीनियर अतुल गुप्ता, बबीता पाठक, लक्ष्मी गुप्ता, डा शालिनी मिश्रा, नीनू गर्ग, डा. आरती वाजपेयी, आसिमा यादव, देवांश, भावना, योगेन्द्र मौर्य, इंजीनियर मीतू मौर्य, सुधीर कुमार, योगेश, हरिगोविन्द, राजू उपाध्याय, दीपक भदौरिया सत्संगी आदि उपस्थित रहे.

मनन अग्रवाल, अनुशी अग्रवाल, त्रिजल वत्स, देवांश शर्मा, आरव ,वंश शर्मा ,पार्थ समर्थ , प्ररानवी जैन, इशिका जैन, अयाशि उपाध्याय, तूलिका उपाध्याय, अध्या, अमुक्ता यादव ,एंजल तिवारी, मन्नत भारद्वाज , निश्चय , दिशा , कृष्ण, धीर, विहान वर्मा ,देवांश धृति, नव्या गुप्ता, माही, दृष्टि, पन्वि बक्श, त्रिशान्क अग्रवाल , दक्षयानी, नित्या, इत्यादि के चित्र प्रदर्शित हुए.