चित्रकला टोली, संस्कार भारती, आगरा महानगर

चित्रकला टोली, संस्कार भारती, आगरा महानगर, ब्रज प्रांत एवं चित्रकला विभाग, वैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय, आगरा द्वारा “चित्रकला के रंग: कान्हा जी के संग” कार्यक्रम के अन्तर्गत चित्रों का सृजन और प्रदर्शन चित्रकला विभाग, वैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय, आगरा पर आयोजित किया गया.

कार्यक्रम की संयोजिका और चित्रकला विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर बिन्दु अवस्थी ने बच्चों की सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करने के लिए संस्कार भारती की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से कलाओं और संस्कारों का अगली पीढ़ी में सृजन हो रहा है.

वैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय, आगरा की प्राचार्या प्रोफेसर पूनम सिंह ने कहा कि कलाओं की साधना करने वाले सदैव जीवंत और सृजनात्मक रहते हैं और जीवन में प्रत्येक परिस्थिति में सफलता हासिल कर पाते हैं.

संस्कार भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष नन्द नन्दन गर्ग ने बताया कि “चित्रकला के रंग, कान्हा जी के संग” अभियान के अन्तर्गत बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय आगरा के माध्यम से समूचे आगरा परिक्षेत्र की 53 छात्राओं ने कृष्णजी की विभिन्न छवियों और विविध लीलाओं
को चित्रित किया गया है. 53 छात्राओं द्वारा चित्र बनाये गए हैं. चित्रों में कहीं कन्हैया अपने आंखे बंद कर बांसुरी बजा रहे हैं तो कहीं राधा संग लीला कर रहे हैं. चित्र में कहीं कान्हा माखन चुरा रहे हैं तो कहीं रूठ कर बैठे हुए हैं। किसी चित्र मां यशोदा कान्हा को स्नेह कर रही है तो कहीं मैया को गले लगा कर प्रेम प्रदर्शित कर रहे हैं। चित्र में कहीं गोपी संग वृक्ष की डाली पर बैठे हुए है। कहीं किसी वृक्ष के पीछे से झांकते हुए तो कहीं गायों को दुलारते हुए चित्रित है। चित्रों में कलिया नाग के फन पर नृत्य करते हुए भी चित्रित है।

इस अवसर पर संस्कार भारती के महामंत्री ओम स्वरूप गर्ग, चित्रकार डॉ साधना सिंह, चित्रकार डॉ सविता प्रसाद, राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ की कार्यकारिणी सदस्य डॉ आभा सिंह गुप्ता आदि उपस्थित रहे.

खुशी सागर, आस्था कुशवाहा, महक कुशवाहा, आशी कुमारी, खुशी कुमारी, सिद्धारा, लवली, सोनकुमारी, सोनिया, साक्षी शर्मा, रेशमा, नंदिनी झा, संध्या चौहान, रितु, मोनिका कुमारी, कंचन, खुशी जैन, रूबी कुमारी, संध्या, सीमैला, सना, सन फ़ैज़्ज राजिम, शिवानी, अंजली, मेघा, अंकिता सिंह, सुनैना वर्मा, दुर्गेश, मीना शर्मा, रिद्धिमा कुमारी, कंचन, शिवानी, तनीषा, शिवानी वर्मा, सिमरन, हर्षिता, सलोनी, ईशा जादौन, तनु, मीना, भूमि सिंह चौहान, इत्यादि के चित्र पुरस्कृत हुए.