सेन्ट एंड्रूज़ पब्लिक स्कूल में नवीन छात्र परिषद् के गठन का भव्य आयोजन
सेन्ट एंड्रूज़ पब्लिक स्कूल में नवीन छात्र परिषद् के गठन का भव्य आयोजन
आज दिनांक 25 अगस्त 2025 को सेन्ट एंड्रूज़ पब्लिक स्कूल, कमला नगर, आगरा के वातानुकूलित सभागार में सत्र 2025-26 के लिए छात्र परिषद् के गठन का भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री नरेश जैन, समाज सेवी एवं अध्यक्ष-ओसवाल पब्लिकेशन, विशिष्ट अतिथि षिक्षाविद् श्री मोहित गर्ग एवं विद्यालय के सी.एम.डी. डॉ. गिरधर शर्मा, एम.डी. ओशिन शर्मा, प्राचार्या श्रीमती अंशू सिंह तथा उप-प्राचार्य श्री अभिषेक क्रिस्टी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
विद्यालय के सी.एम.डी. डॉ. गिरधर शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी माननीय अतिथियों का शाब्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया। तत्पश्चात् विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। इसके उपरांत मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा कैबिनेट सदस्यों को फ्लैग, बैज तथा सैशस प्रदान किए गए। सभी कैबिनेट सदस्यों को शपथ दिलाई गई कि वे अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा एवं लगन से करेंगे। विभिन्न पदों पर नियुक्त होने के पश्चात छात्र-छात्राएँ व उनके अभिभावक हर्ष एवं आत्मविश्वास से ओतप्रोत दिखाई दिए।
विभिन्न दायित्वों की श्रृंखला में अनमोल शर्मा को हेड बॉय तथा दिव्या छगाणी को हेड गर्ल का पद प्रदान किया गया। आज़ाद हाउस-वैष्णवी शर्मा (कैप्टन), आन्या अग्रवाल (वाइस कैप्टन), रानी लक्ष्मीबाई हाउस- दिव्यांश अग्रवाल (कैप्टन), परी बंसल (वाइस कैप्टन), बोस हाउस- गर्व मित्तल (कैप्टन), तान्या भदौरिया (वाइस कैप्टन), शिवाजी हाउस- उर्वि चतुर्वेदी (कैप्टन), मानवी जैन (वाइस कैप्टन) रहे। इसके अतिरिक्त दृष्टि गौड़ को स्पोट्र्स कैप्टन, खुशी गुप्ता को वाइस स्पोट्र्स कैप्टन तथा दिया शर्मा को कल्चरल हेड नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर नन्हें मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा जिम्नास्टिक की हैरतअंगेज कला बाजियों का मनमोहक प्रदर्षन किया। विद्यालय प्रबन्धतंत्र द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति-चिह्न भेंट किए गए। मुख्य अतिथि श्री नरेश जैन ने अपने प्रभावी अनुभवों को साझा किया और प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों के लिए सभी बच्चों, षिक्षकों व उनके माता-पिताओं को शुभकामनाऐं प्रदान कीं। उन्होंने अपने उद्बोधन बच्चों को परामर्ष दिया कि किसी की आलोचना न करें व किसी से तुलना न करें केवल उसकी योग्यता को देखने व सीखने का प्रयास करें। माता-पिताओं से आव्हान किया कि वे वह बच्चों से मित्रवत् का व्यवहार रखें।
विद्यालय की एम.डी. ओशिन शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। मंच का रोचक संचालन विद्यालय के शिक्षक आदित्य अग्रवाल तथा छात्र-छात्राएँ अरसलान सिद्दीकी, आश्वी जैन एवं पिहू द्वारा किया गया। एन.सी.सी. (एयरविंग) ए.एन.ओ. आलोक वैष्णव, जूली दीक्षित, अंकुर सक्सेना, विक्की कथूरिया, संजय मंगल, पूजा प्रेमचंदानी, नवीन कुशवाह, ललित बंसल, अरुणा अरोरा, पारस शर्मा, यष गोयल, अंजना गुप्ता, ऋषभ सिंह, सौम्यदेव मंडल, भावना राठौर, रामरमेष दुबे, हर्षित पाठक आदि शिक्षकों का उल्लेखनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।