चित्रकला टोली, संस्कार भारती, आगरा महानगर


चित्रकला टोली, संस्कार भारती, आगरा महानगर, ब्रज प्रांत द्वारा “चित्रकला के रंग: कान्हा जी के संग” कार्यक्रम के अन्तर्गत चित्रों का सृजन और प्रदर्शन सृजनिका आर्ट गैलरी एंड स्टूडियो, वैभव पुरी कॉलोनी के सामने, पुष्पांजलि रोड, दयालबाग, आगरा पर आयोजित किया गया.

उत्तर प्रदेश सरकार से सम्मानित चित्रकार और पूर्व प्राचार्या डॉ सरोज भार्गव ने बच्चों की सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करने के लिए संस्कार भारती की प्रशंसा करते हुए कहा कि आगरा के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर हाशिए पर पड़ी प्रतिभाओं को सामने लाना भी एक पूजा है.

संस्कार भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष नन्द नन्दन गर्ग ने बताया कि “चित्रकला के रंग, कान्हा जी के संग” अभियान के अन्तर्गत सृजनिका आर्ट गैलरी एंड स्टूडियो के साथ मिलकर संस्कार भारती द्वारा दयालबाग क्षेत्र में छोटे बच्चों से कृष्णजी की विभिन्न छवियों को चित्रित किया गया है. 43 बच्चों द्वारा चित्र बनाये गए हैं. इन चित्रों में कृष्ण हंस रहे हैं, माखन खा रहे हैं, मुस्कुरा रहे हैं, नाच रहे हैं, रूठ रहे हैं, खेल रहे हैं, यशोदा के लाड का लुफ्त उठा रहे हैं, खेल रहे हैं, खा रहे हैं, खिला रहे हैं, मटक रहे हैं, लटक रहे हैं, ठुमक रहे हैं, माखन लीला कर रहे हैं, ऐसे कृष्ण के अनेक अनेक रूप प्रदर्शित हो रहे हैं.

इस अवसर पर डॉ तपस्या सिंह, डॉ एकता श्रीवास्तव, बबीता पाठक समाजसेविका, विशाल रायजादा, सत्संगी रेनू शर्मा, इंजी. अतुल गुप्ता, डॉ विजय सिंघल, मीनाक्षी मिश्रा अंजलि, लक्ष्मी गुप्ता, लीना परमार (निदेशक , स्वर गंगा संगीतलय), अंजली कुशवाहा आदि उपस्थित रहे.

मानसी अग्रवाल, सौम्या अग्रवाल, अंशिका रायजादा, सुमित, आर्या शिवहरे, व्योम, हर्षिता, लविशा सिंघल, गर्विता, आर्निका, मणिकर्णिका, याशीता, आर वी गुप्ता, आदि, कलश, अवि मिश्रा, मान्यता समतानी, सुमित बघेल, सौम्या अग्रवाल, दीक्षा गुप्ता, वान्या, अर्निका गुप्ता, इत्यादि के चित्र प्रदर्शित हुए।