श्री हिन्दी पुस्तकालय समिति, डीग (राजस्थान)
श्री हिन्दी पुस्तकालय समिति, डीग (राजस्थान) के 99 वें स्थापना दिवस के सुअवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हिन्दी भाषा की विभिन्न विधाओं में आमंत्रित प्रविष्टियों के मूल्यांकन के उपरांत गठित समिति की समीक्षा एवं कार्यकारिणी के अनुमोदन के उपरांत पुरस्कारों की घोषणा की गयी। ब्रजभाषा के कुल 25 पुरस्कार विजेताओं का चयन किया गया, जिसमें डा० राजीव शर्मा ‘निस्पृह’ को ‘श्री बुद्धिलाल यादव ब्रजभाषा काव्य पुरस्कार’ प्रदान किया गया। समिति द्वारा विजेता साहित्यकार को पुरस्कार स्वरुप पुष्पहार, श्रीफल, शाल, उत्तरीय वस्त्र, गौमाता की छवि स्मृतिचिन्ह, प्रशस्तिपत्र एवं पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया। 27 जुलाई, 2025 को श्री हिंदी पुस्तकालय डींग (राज०) के ‘अरुण’ सभागार में आयोजित गरिमामय व भव्य समारोह में सिद्धपीठ खोहरी पीठाधीश्वर महंत डा० कौशल किशोर महाराज (न्याय वेदांताचार्य) कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। विशिष्ट अतिथियों में श्री दीपक माहेश्वरी (पूर्व न्यायाधिपति राजस्थान उच्च न्यायालय) एवं श्री इंदुशेखर ‘तत्पुरुष'(पूर्व अध्यक्ष राजस्थान साहित्य अकादमी) एवं डा० सत्यव्रत सिंह (निदेशक दूरदर्शन केंद्र मथुरा) रहे। इस अवसर पर सभा में संस्था के अनेक पदाधिकारी व नगर के विद्वज्जन उपस्थित रहे।