सेंट एन्ड्रज पब्लिक स्कूल में इंटर स्कूल कॉमक्वेस्ट 2025 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन


सेंट एन्ड्रज पब्लिक स्कूल में इंटर स्कूल कॉमक्वेस्ट 2025 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन
सेन्ट एन्ड्रज पब्लिक स्कूल कमला नगर शाखा में इन्टर स्कूल कॉमक्वेस्ट 2025 के ग्रैंड फिनाले का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमान पूरन डावर, भारत सरकार द्वारा फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग के विकास परिषद के अध्यक्ष, विद्यालय के सी०एम०डी० डॉ गिरधर शर्मा, एम.डी. ई.ओशीन शर्मा, प्रांजल शर्मा, अपूर्वा शर्मा, शिवांजल शर्मा एवं समस्त निर्णायक मंडल श्रीमती इर्षिता जैन, एडवोकेट शशांक अग्रवाल, रोहिन प्रसाद, प्रतीक माहेश्वरी, सी. ए. राघव बंसल, मिस रिद्धि भगत, विद्यालय की प्राचार्या अंशुसिंह, उप- प्राचार्य अभिषेक क्रिस्टी ने संयुक्त रूप से माता सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा ओजपूर्ण नृत्य द्वारा गणेश वन्दना प्रस्तुत की गई।
एम.डी. ओषिन शर्मा द्वारा कार्यक्रम में आमंत्रित सभी अतिथियों का शाब्दिक स्वागत किया। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के नियम तथा उससे संबंधित अन्य जानकारियां प्रदान की गईं। टग ऑफ वर्डस, वेंचर शार्क एवं डिजीटल पैलेट के फाइनल राउन्ड में विभिन्न विद्यालयों की 6 टीमों ने प्रतिभाग किया। आयोजक सेंट एन्ड्रज स्कूल ने स्वयं को मुख्य प्रतियोगिता से पृथक रखा लेकिन विद्यार्थियों को सहभागिता का अवसर प्रदान करते हुए अलग से इंटर एन्ड्रूज स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन किया।
परिणाम इस प्रकार रहे-टग ऑफ वर्डसः- दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रथम, गायत्री पब्लिक स्कूल द्वितीय, कर्नल्स ब्राइटलैण्ड पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे।
वेंचर शार्कः- गायत्री पब्लिक स्कूल प्रथम, कर्नल्स ब्राइट लैण्ड पब्लिक स्कूल द्वितीय, गणेश राम नागर सरस्वती बालिका विद्यालय तृतीय स्थान पर रहे।
डिजीटल पैलेटः- आगरा पब्लिक स्कूल प्रथम, ऑल सेंटस् स्कूल द्वितीय, कर्नल्स ब्राइटलैण्ड पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रत्येक विजेता टीम को 5100 रुपए का चेक तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 3100 रुपए का चेक तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 2100 रुपए का चेक प्रदान किया गया तथा प्रत्येक विजयी प्रतिभागी को शील्ड तथा प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया गया।
इंटर एन्ड्रूज प्रतियोगिता में सेन्ट एन्ड्रज पब्लिक स्कूल, कमला नगर को दो श्रेणियों में तथा सेन्ट एन्ड्रज स्कूल बरोली अहीर को एक श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम देश के युवाओं को प्रेरित करते हैं कि वे रोजगार की तलाश छोड़कर दूसरों को रोजगार देने का संकल्प लें तथा देश को विश्वगुरू बनाने में अपना योगदान दें।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा मुख्य अतिथि व सभी निर्णायकों को स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। मंच का रोचक संचालन विद्यालय के शिक्षक आदित्य अग्रवाल सहित विद्यालय की छात्रा सुहानी, आयशा, मानवी और उर्वि ने किया। कार्यक्रम में विकास गोयल, आलोक वैष्णव, अरविंद पचौरी, संजय मंगल, निखिल कुमार, अंकुर सक्सैना, जूली दीक्षित, अनुभव बंसल, अंजना गुप्ता, ऋषभ सिंह, अपर्णा शुक्ला, पूजा प्रेमचंदानी, नुपूर बंसल, मनीष कुशवाह, रिकी शर्मा, हर्षित पाठक, शुभी कपूर, उत्कर्षा अरोड़ा, सौम्यदेव मंडल, भावना राठौर, विक्की कथूरिया एवं नलिनी अग्रवाल आदि का सराहनीय योगदान रहा। विद्यालय के सी.एम.डी. द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित जनों का आभार व्यक्त किया गया।