*_संस्कार भारती, आगरा महानगर, बृज प्रान्त द्वारा नवमी नमन काव्य गोष्ठी
*_संस्कार भारती, आगरा महानगर, बृज प्रान्त द्वारा नवमी नमन काव्य गोष्ठी एवं एक शाम राष्ट्र के नाम विचार गोष्ठी सोमवार 11 अगस्त 2025 को आर्य समाज मन्दिर, जयपुर हाउस, आगरा पर आयोजित की गई._*
संस्कार भारती, आगरा महानगर, बृज प्रान्त द्वारा नवमी नमन काव्य गोष्ठी एवं एक शाम राष्ट्र के नाम विचार गोष्ठी सोमवार 11 अगस्त 2025 को आर्य समाज मन्दिर, जयपुर हाउस, आगरा पर आयोजित की गई.
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भाग संघचालक अवधेश उपाध्याय, संस्कार भारती के प्रांतीय साहित्य संयोजक , डॉ केशव शर्मा, कार्यक्रम के अध्यक्ष इंजीनियर सुरेश चन्द्र अग्रवाल, साहित्यकार डा नीलम भटनागर और ब्रजभाषा के वरिष्ठ कवि डॉ ब्रजबिहारी लाल बिरजू ने भारतमाता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारंभ किया और प्रखर राष्ट्रवादी कवियत्री डॉ रूचि चतुर्वेदी को “काव्य विभूषण सम्मान” से सम्मानित किया.
प्रख्यात ओजकवि मोहित सक्सैना ने कहा
महादेव हर हर शंकर के नारे बोल दिए हमने
जैसे पाप किये थे उसके वैसे मोल दिए हमने
धर्म पूँछ कर जिन लोगों ने पतलूने खुलवाई थीं
धर्म बता कर उन लोगों के ‘भेजे’ खोल दिए हमने
कवि डॉ राजीव शर्मा निस्पृह ने कहा
बदरा छाए परें फुहारें
जे सावन नहीं आएगौ
मेरे संग झूलि लै राधे
मेरौ मन रहि जाएगौ
कवि प्रभुदत्त उपाध्याय ने कहा
मक्कारी तेरी बहुत सह लयी अब नाहिं और सहेंगे।
सौ मारेंगे एक गिनेंगे भुस तोमें भर देंगे।
ब्रजभाषा के वरिष्ठ कवि डॉ ब्रजबिहारी लाल बिरजू ने शब्द दिए
राखी टेक प्रभु ने सदा ही भगतनि की है,
दीननि की टेर सुनि लाज सदा राखी है।
राखी मरजाद सत्य धर्म की कृपालु नित्य,
द्रौपदी सुभद्रा हाथ बंधवाई राखी है।।
रामेंद्र शर्मा रवि के कहा
जिन्हें ज्ञान नहीं निज संस्कृति का,
जो गीत विदेश के गाते हैं।
ये भारतीय नहीं, हैं भुजंग निरे, निज जननी को डसना चाहते हैं।
काव्य गोष्ठी में प्रखर राष्ट्रवादी कवयित्री डॉ रूचि चतुर्वेदी, अमित तिवारी आजाद, जयपुर, डा नीलम भटनागर, कवयित्री और चित्रकार रश्मि सिंह, शिक्षाविद डॉ कुसुम चतुर्वेदी, कवयित्री राज फौजदार, शिक्षाविद डा शुभदा पाण्डेय, रामकथा वाचक योगेश चन्द्र शर्मा “योगी”, वरिष्ठ कवि डा शेष पाल सिंह “शेष”, उमाशंकर पाराशर “आचार्य”, वन्दना तिवारी, सुमन शर्मा पावक, प्रणव कुलश्रेष्ठ (टूंडला), राम अवतार शर्मा, आदि ने भी काव्यपाठ .किया.
कार्यक्रम का संचालन प्रभुदत्त उपाध्याय ने, संयोजन संस्कार भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष नन्द नन्दन गर्ग ने, धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री ओम स्वरूप गर्ग ने किया और व्यवस्थाएं दीपक गर्ग ने संभाली.