“”गुरू पूर्णिमा उत्सव””

*संस्कार भारती, कला साधिका समिति,आगरा महानगर द्वारा आयोजित “”गुरू पूर्णिमा उत्सव”” आयोजित : कलागुरूयों को सम्मानित किया गया.*

संस्कार भारती कला साधिका ” समृद्धि” द्वारा गुरुपूर्णिमा पर्व श्री राम मंदिर, जयपुर हाउस, में मनाया गया
गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रभु जी के चरणों में पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर संस्कार भारती के ध्येय गीत के साथ किया गया. इस अवसर पर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर विद्यालय, सुभाष पार्क, आगरा की प्रधानाचार्या श्रीमती निधि तिवारी जी का विशेष रूप से शॉल व माला, पटका पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया.

कार्यक्रम में शाखा की समर्पित शिक्षिकाओं को भी उनके योगदान हेतु पटका व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम का संयोजन श्रीमती रेनू सिंघल ने संचालन डॉ. अंशु अग्रवाल ने किया गया.

इस अवसर पर महिलाओं द्वारा गुरु-वंदना, भजन एवं प्रेरक भाषण भी प्रस्तुत किए गए, जिससे वातावरण पूर्णतः गुरुमय हो गया।
समिति कि अध्यक्षा अनीता भार्गव, कोषाध्यक्ष मीना अग्रवाल, मंत्री संगठन नीता गर्ग, रेनू अग्रवाल, सुनीता पाठक, अनीता मित्तल, मीरा गर्ग, कुमकुम गर्ग, सुनीता पंडित, मधु बंसल, डॉ वैशाली दीक्षित, आदि बहिनें उपस्थित रहीं.