ब्रजभाषा फ़िल्म “कृष्णा भैया “ आपको झकझोर कर रख देगी
ब्रजभाषा फ़िल्म “कृष्णा भैया “ आपको झकझोर कर रख देगी
ग्लैमरलाइव फ़िल्म्स ने किया फ़िल्म के पोस्टर और डिजिटल रिलीज़ का शुभारंभ |
फ़िल्म “ब्रज रिकॉर्ड्स “ पर रिलीज़ हुई है |
आगरा , धीरे धीरे आगरा और कुछ आगरा में ही | आसपास के क्षेत्रों में भी अब फ़िल्म निर्माण का काम हो रहा है, हिंदी एवं ब्रजभाषा की फ़िल्म्स बन रहीं हैं, उनमें से एक फ़िल्म जिसको ग्लैमरलाइव फिल्म्स प्रमोट कर रही है वो है कृष्ण भैया |
आज ग्लैमरलाइव फिल्म्स एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट पर फ़िल्म का ट्रेलर दिखाया गया और पोस्टर भी रिलीज़ किया गया फ़िल्म आज से ही ऑनलाइन रिलीज़ भी हो गई हैं, पूरी फ़िल्म आगरा में ही शूट की गई है, कलाकार भी यहीं के हैं , संगीत आदि सब |मुख्य अतिथि लेखक आदर्श नंदन ने कहा कि आगरा को ज़रूरत है तो बस इन फ़िल्म्स को प्रमोट करने की ताकि यहाँ भी इंडस्ट्री बन सके और रोज़गार बढ़ सके , शहर और जिला स्तर पर लोकेशन परमिशन आदि की आसान सुविधा मिले | फ़िल्म लेखक निर्देशक और आज के कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि सूरज तिवारी ने बताया कि हमें ये समझना होगा कि ब्रज क्या हैं और हम अपनी फ़िल्म्स के माध्यम से क्या दिखा रहे हैं, हमारा ब्रज का बेस श्री कृष्ण है,श्री राधा है, सूरदास हैं और यमुना माँ आदि है इन सब को दिमाग़ में रखकर फ़िल्म बनानी होगी और अपनी संस्कृति को दिखाना होगा | मॉडल एक्ट्रेस हेमा बैकअप ने कहा कि ब्रज भाषा के लिए मैं हमेशा तैयार हूँ |
फ़िल्म के प्रोडूसर शिव प्रताप सिंह और विनू यादव बृजवासी हैं, ब्रज रिकॉर्ड्स के बैनर तले ये फ़िल्म आ रही है | निर्देशक अजय प्रकाश हैं कहानी और एडिटिंग भी उन्होंने ने ही करी हैं |को प्रोडूसर अंश करण फिल्म्स और मुनेंद्र परमार हैं |
फ़िल्म कलाकारों में हीरो कृष्ण लाल यादव,हीरोइन मोहिनी सिंह, खलनायक रूपेंद्र भाटी , दीक्षा पाल, मुनेंद्र परमार, प्रेम पाल चौहान आदि हैं |
सिनेमेटोग्राफर रवि कुशवाह, म्यूजिक सुंदर भारती एवं कुष्मेन्द्र शर्मा , लिरिक्स विशु सिंघानिया और संजय कुमार, कोरियोग्राफर भानु वर्मा, टाइटल ट्रैक मयंक कुलश्रेष्ठ, सिंगर हिम केश और रोहित जैन|
कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार ने किया |
मुख्य जनों में आदर्श नंदन,सूरज तिवारी, हेमा बैजल, शिव प्रताप सिंह, संजय कुमार,बीनू ब्रजवासी, कृष्ण लाल यादव, कमल लोखंडवाला, अजय प्रकाश, दीक्षा पाल आदि प्रमुख थे |