ग्लैमर लाइव फिल्म्स में एक्टिंग की मास्टरक्लास


ग्लैमर लाइव फिल्म्स में एक्टिंग की मास्टरक्लास हुई |
एन एस डी के पूर्व निदेशक प्रोफ़ दिनेश खन्ना ने ली वर्कशॉप |
सिखाई एक्टिंग की बारीकियां |

आगरा, ५ जुलाई | ग्लैमरलाइव फिल्म्स एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट पर आज १ बजे से एक्टिंग मास्टरक्लास की गई |

प्रोफ़ दिनेश खन्ना जो कि नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा के निदेशक, भारतेंदु नाट्य अकैडमी लखनऊ के निदेशक रह चुके हैं और वर्तमान में रासलीला अकैडमी के निदेशक हैं आज करीब एक्टिंग के बीस से ज़्यादा स्टूडेंट्स को एक्टिंग की बारीकियां सिखाईं | जिसमें एक्सरसाइज़ पर विश्व महत्व दिया, अपने शहर को जानना, अपने शरीर को जानना, कल्चर जानना, संस्कृति जानना, घर परिवार जानना, उसके बाद पड़ना लिखना और डायलॉग्स समझना आदि पर फोकस रखा, वर्कशॉप पूरे दिन हुई |
फ़िल्म लेखक निदेशक सूरज तिवारी ने संस्था में उनका स्वागत पटका पहनाकर एवं मेमेंटो देकर किया साथ ही साथ उनको पैन डायरी आई कार्ड भी दिया गया, सूरज तिवारी ने बताया कि इन वर्कशॉप एवं मास्टरक्लास का उद्देश्य कलाकारों में आत्मविश्वास एक्टिंग की बारीकियां, काम करते वक्त की बहुत सी प्रैक्टिकल बातें शेयर होती हैं जिससे कलाकार अपने आपको तैयार करता है और समाज के प्रति काम करे अपनी कला के माध्यम से |
एक्टिंग की इस मास्टरक्लास में कलाकारों ने स्क्रीन और थिएटर का पाथ भी पढ़ा, साथ ही डायरेक्टर से संवाद भी किया |
वर्कशॉप में मुख्य रूप से निदेशक सूरज तिवारी , ब्रज रिकॉर्ड्स के शिव प्रताप सिंह , नाटककार चंद्रशेखर, एडवोकेट संजय सिंह , रंगकर्मी पार्थो सेन, रोज़ी गौतम , अजय प्रकाश, रिज़वान , अंशी आदि उपस्थित थे |
मास्टरक्लास के बाद सभी को सर्टिफिकेट कार्ड्स आदि प्रदान किए गए |