प्रमुख उद्यमी व समाजसेवी पार्षद मुरारी लाल गोयल ‘पेंट वालों’ को स्पेन में सपत्नीक मिला अंतरराष्ट्रीय कंसाई सेवा रत्न सम्मान

उद्योग, समाजसेवा और जीवन रक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए आगरा के समाजसेवी दंपति को मिली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना

अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में हेलमेट लगाओ जीवन बचाओ के साथ पर्यावरण संरक्षण और गो सेवा का दिया संदेश

आगरा। सेवा आगरा के संस्थापक-अध्यक्ष, जाने-माने पेंट व्यापारी व प्रमुख समाजसेवी पार्षद मुरारी लाल गोयल ‘पेंट’ वालों को स्पेन के बार्सिलोना शहर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में उद्योग, समाज सेवा और जीवन रक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए सपत्नीक अंतरराष्ट्रीय कंसाई सेवा रत्न सम्मान प्रदान किया गया।
इस दौरान भारत, नेपाल और भूटान सहित विभिन्न देशों और भारत के विभिन्न प्रदेशों के पेंट व्यवसाय से जुड़े 300 कोर डीलर्स को संबोधित करते हुए मुरारी लाल गोयल ‘पेंट वालों’ ने ‘हेलमेट लगाओ जीवन बचाओ’ के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण और गौ माता की सेवा का भी संदेश वैश्विक स्तर पर दिया।
इस दौरान कंसाई नैरोलैक के प्रबंध निदेशक प्रवीण डी. चौधरी, वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स) राम मल्होत्रा, कार्यकारी निदेशक हिरोकाजू कोटेरा, वाइस प्रेसिडेंट रोहित मलखानी, जीएम सेल्स ईश मदान और स्टेट हैड अरुण राना प्रमुख रूप से मंच पर मौजूद रहे।
तीन देशों की 11 दिवसीय यात्रा से लौटकर श्री मुरारी लाल गोयल पेंट वालों ने बताया कि उन्होंने कनाडा के टोरंटो, स्पेन के बार्सिलोना और इटली के रोम शहर में बतौर पार्षद स्वच्छता, ड्रेनेज सिस्टम, गार्बेज ट्रीटमेंट, पर्यावरण संरक्षण, स्मार्ट सिटी मैनेजमेंट, ट्रैफिक सिस्टम, चौराहा सुंदरीकरण सहित विभिन्न बिंदुओं का गहनता से अध्ययन और निरीक्षण किया ताकि आगरा को और भी हरा भरा, साफ सुथरा, सुंदर और सुरक्षित बनाया जा सके।