शिक्षा -क्षेत्र में अभी संतोषजनक सुविधाओं में वाँछित सुधार अपेक्षित

श्री राधा कृष्ण शिक्षा प्रसार समिति, आगरा के तत्वावधान में आज नव संवतसर -2081 की अगवानी के उपलक्ष में एक वैचारिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया ‌। विचारणीय विमर्शक समिति में प्रो.लवकुश मिश्रा,
डॉ.राजेन्द्र मिलन, डॉ.मधु भारद्वाज, सुशील सरित , डॉ.शशि गुप्ता,
निशिराज, ,चंद्रशेखर शर्मा,
, डॉ.चेतना सिंह , डॉ.यशोयश, रामेन्द्र शर्मा, इन्दल सिंह इंदु, नीलम रानी ,रजनी सिंह ,पदमावती ,प्रीति यादव प्रीत ,हरवीर परमार, श्वेता सागर, राजेन्द्र गुप्ता, सीमा बत्रा, बालेश्वर मिलन ,मनीष अग्रवाल आदि ने शिक्षा प्रसार के महत्व का विश्लेषण करते हुए विशेष बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ.यशोयश द्वारा सम्पादित नवागत प्रकाशित मासिक पत्रिका “गंगाशरणम्” नव संवत -2081 का उद्योतन भी किया गया।प्रायोजक निर्मल चंदेल एवं सौम्या पाल ने नव देवियों की अगवानी में पूजा -अर्चन ‌कर अतिथियों के लिए उपवास-फलाहार से स्वागत सत्कार किया। तदुपरांत विक्रम संवत काव्य गोष्ठी का सुशील सरित ने कुशल संचालन किया ।